वशीकरण हेतु कामदेव मन्त्र

Boss Ko Vash Me Karne Ke Upay

Boss Ko Vash Me Karne Ke Upay , ” Kuch Upay Aise Bhi Hai Jo Buree Se Buree Kandeeshan Mein Bhi Job Mein Pramoshan Dila Sakate Hain Ya Aapake Business Ko din Doogna Raat Chauguna Ki Rafhtaar De Sakate Hain. Kai Baar Laakh Prayaason Aur Bahut Hi Achchha Kaam Karane Ke Baad Bhi Job Mein Pramoshan Nahin Ho Paata Hai Ya Aapaka Business Nahi Chal Paata.

Isake Peechhe Kai Kaaran Ho Sakate Hain Jinhen Jaan Kar Aap Aasaani Se Door Kar Sakate Hain. Parantu Yadi Jyotish Ki Drshti Se Dekha Jaye To Kuch Upay Ya To Totake Aise Bhi Hain Jo Buree Se Buree Kandeeshan Mein Bhi Job Mein Pramoshan Dila Sakate Hain Ya Aapake Business Ko Din Doogna Raat Chauguna Ki Rafhtaar De Sakate Hain.

Boss Ko Vash Me Karne Ke Upay

इन उपायों को करना बहुत ही आसान है और कई उपायों में एक पैसे का भी खर्चा नहीं है। कुंडली में चाहे जो भी ग्रह हो या विंशोत्तरी दशा हो, इन उपायों का असर होता ही है। जानिए ऐसे ही कुछ उपाय

  • सोमवार के दिन सफेद कपड़े में चावल बांध कर मां काली को अर्पित करें। यह एक अचूक टोटका है।
  • सुबह के समय स्नान कर सूर्यदेव को गायत्री मंत्र बोलते हुए जल चढ़ाएं। इससे सूर्य की अनुकूलता प्राप्त होती है जिससे अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बनाने में आसानी होती है। इस एक उपाय से स्वास्थ्य भी सही रहता है। मंगल और शनिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में चमेली के तेल का दिया जलाएं। संभव हो तो हनुमानजी के महामंत्र का जाप भी करें।
  • अपने गले में बारह मुखी रूद्राक्ष धारण करें।
  • अमावस्या के दिन घर के पितरों के निमित्त कुछ भोजन किसी गाय, भिखारी अथवा जरूरतमंद को दान करें।
    प्रत्येक शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाकर 7 परिक्रमा करें।
  • आखिर में किसी अच्छे ज्योतिषी को अपनी जन्मपत्री दिखा कर अपने दशम भाव व दशमेश की अनुकूलता के उपाय करें।
  • यदि जन्मकुंडली न हो तो कि घर में किसी पंडित को बुलाकर नवग्रह हवन करवाएं या मंदिर में नवग्रह अभिषेक करवाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और राहु-केतु व अन्य दुष्ट ग्रहों द्वारा हो रही पीड़ा से भी मुक्ति मिलती है।

Totke For Business Growth In Hindi व्यापर बढ़ाने का उपाय

व्यापर बढ़ाने का उपाय totke for business growth in hindi , ” सोमवार को चांदी कि दो मछली लेकर बहते हुए जल में प्रवाह करने से व्यापर में बृद्धि होती है
बुध् वार शाम को एक नर एक मादा तोता लेकर पह्ले अपना मन्नत कहे कि हे तोता जैसे हम तुम्हे आजाद कर रहे है उस तरह आप हमे भी बन्ध् नो से आजाद करे हमारा व्यापार खूब अच्छा चले हमारे घर में सुख शांति रहे फ़िर दोनो तोते को अप ने हाथो से आजाद कर दे
मंदी से छुटकारा पाएं ऐसे-
अगर आपके व्यापार में मंदी आ गयी है या नौकरी में मंदी आ गयी है तो यह करें। किसी साफ़ शीशी में 800 ग्राम सरसों का तेल भरकर उस शीशी को किसी तालाब या बहती नदी के जल में शनिवार शाम को डाल दें। शीघ्र ही मंदी का असर जाता रहेगा और आपके व्यापार में जान आ जाएगी।
To bring prosperity into business : –
If the customer base is reducing or you feel that somebody has done black magic, do the following ‘totka’- Cut five Yellow Lemons on Sunday & put them into your shop along with a handful of pepper and Yellow mustard seeds. The next Morning when you open the shop, first go to a deserted place away from the shop and burry all these into a pit. The black magic vanishes immediately after doing this experiment.
यदि व्यवसाय में अप्रत्याशित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो, कारोबार में घाटा हो रहा हो या किसी साझेदार की वजह से परेशानी आ रही हो तो किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार के दिन यह उपाय प्रारंभ करें। प्रात:काल नित्यकर्म से निवृत होकर स्नानोपरांत अपने पूजा स्थान में संपूर्ण श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र की स्थापना करें। श्रद्धापूर्वक पंचोपचार पूजन करने के उपरांत एक स्वच्छ पीले वस्त्र में नागकेसर, 11 दाने साबुत हल्दी, 11 साबुत सुपारी, 11 गोमती चक्र, 11 छेद वाले तांबे के सिक्के और 11 मुट्ठी हल्दी से रंगे हुए पीले अक्षत रखकर पोटली बना लें। पोटली को अपने पूजा स्थान में यंत्र के सामने रख दें। कुंकुम, केसर और हल्दी घोलकर 21 बिंदी लगाएं। तत्पश्चात घी का दीपक जलाएं और मां महालक्ष्मी के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें। हर रोज बिंदी लगाकर 108 बार जाप करें। ऐसा 40 दिन नियमित रूप से करें। पूजा समाप्ति के बाद चांदी का सिक्का अपनी तिजोरी में रख दें बाकी समस्त सामग्री बहते पानी में प्रवाह कर दें। कारोबारी समस्त समस्याओं का निवारण होगा।

व्यापार व कारोबार में वृद्धि के लिए :
अधिकतर मामलों में व्यापार करते हुये धन की कमी होती है,लगातार प्रतिस्पर्धा के कारण लोग व्यवसाय को काटते है,और ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करते है, अपनी बिजनिस बढाने के लिये तांत्रिक उपाय करते है, और उन तांत्रिक उपायों को करने के बाद खुद तो उल्टा सीधा कमाते है,लेकिन अपने सामने वाले को भी बरबाद करते है तथा कुछ दिनों में उनके द्वारा किये गये तांत्रिक उपायों का असर खत्म हो जाने पर दिवालिया बन कर घूमने लगते है। अपने व्यवसाय स्थल से नकारात्मक ऊर्जा को हटाने और ग्राहकी बढाने का तरीका आपको बता रहा हूँ, इस तरीके को प्रयोग करने के बाद आप खुद ही महसूस करने लगेंगे ।

सोमवार के दिन किसी नगीने बेचने वाले से तीन गारनेट के नग खरीदकर लाइये, और रात को उन्हे किसी साफ कांच के बर्तन में पानी में डुबोकर खुले स्थान में रख दीजिये,उन नगों को लगातार नौ दिन तक यानी अगले मंगलवार तक उसी स्थान पर रखा रहने दीजिये, और मंगलवार की शाम को उन नगीनों को मय उस पानी के उठा लीजिये,बुधवार को उस पानी से नगीनों को अपने व्यवसाय वाले स्थान पर निकाल लीजिये और पानी को व्यवसाय स्थान के सभी कोनों और अन्धेरी जगह पर कैस काउन्टर और टेबिल ड्रावर के अन्दर छिडक दीजिये, तथा उन नगीनों को (तीनों को) अपनी टेबिल पर सजाकर सामने रख लीजिये, इस प्रकार से आपके व्यापारिक स्थान की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जायेगी, और सकारात्मक ऊर्जा आने लगेगी । नगीनों को सम्भाल कर रखे,जिससे कोई उन्हे ले न जा सके।
नवरात्री का नौंवा दिन
उपाय (१) :- 5 पान के पत्ते और पांच अलग – अलग मिठाई लें और साथ में 5 फूल, 10 कपूर, 10 लौंग मिलायें | फूलों की पत्तियों और मिठाइयों को मिला लें पान के पांचो पत्तों पर मिठाई और फूल रखें नींबू काट दें लेकिन दोनों हिस्से अलग नहीं होने चाहिये, नींबू के हर पीस पर एक – एक लौंग और कपूर रखें बाद में इन्हें जला दें अगले दिन सुबह से सब नदी में डाल दें, कारोबार में आपको सफलता जरूर मिलेगी |
उपाय(२) :- पांच गुडहल के फूल अलग – अलग आटे की 5 लोइयों में दबा कर इन आटे की लोइयों को आज देवी को चढ़ा दें और कल यानि दशमी के दिन इन्हें सांड (बैल) को खिला दें …आप चाहे जिस कारोबार में हो, आपको कामयाबी जरुर हासिल होगी

नए कारोबार की शुरुआत के लिए
नया कारोबार, नई दुकान या कोई भी नया कार्य करने से पूर्व मिट्टी के पांच पात्र लें जिसमें सवाकिलो सामान आ जाएं। प्रत्येक पात्र में सवा किलो सफेद तिल, सवा किलो पीली सरसों, सवा किलो उड़द, सवा किलो जौ, सवा किलो साबुत मूंग भर दें। मिट्टी के ढक्कन से ढंक कर सभी पात्र को लाल कपड़े से मुंह बांध दें और अपने व्यावसायकि स्थल पर इन पांचों कलश को रख दें। वर्ष भर यह कलश अपनी दुकान में रखें। ग्राहकों का आगमन बड़ी सरलता से बढ़ेगा और कारोबारी समस्या का निवारण भी होगा। एक वर्ष के बाद इन संपूर्ण पात्रों को अपने ऊपर से 11 बार उसार कर बहते पानी में प्रवाह कर दें। और नये पात्र भरकर रख दें।