होली पर वशीकरण टोटके

Saas Bahu Ke Rishton Me Madhurta Laane Ke Upay

Saas Bahu Ke Rishton Me Madhurta Laane Ke Upay , ” Kai Baar Gharon Mein Esi Shiti Banatee Hai Ki Na Chaahate Hue Bhi Pati-Pat‍ni, Saas-Bahu, Pita-Putr Jaise Majboot Rishton Mein Daraar Aane Lagati Hai. Koi Bhi Nahin Chahata Ki In Karibi Rishton Mein Kisi Prakaar Ka Takaraav Ho Lekin Phir Bhi Kai Baar Aisa Hota Chala Jaata Hai. Aise Mein Jyotish Aur Vaastu Mein Kuchh Prabhavi Upay Bataye Gaye Hain, Jinako Apnane Se Kuchh Hi Dino Mein Sambandhon Mein Madhurata Aane Lagti Hai.

Rishton Mein Garmjoshi Evan Premabhaav Banaye Rakhne Ke Liye Yahaan Diye Gaye Chote-Chote Saral Upaay Kaaragar Siddh Ho Sakate Hain Lekin In Upaayon Ko Karate Samay Apane Ishtadev Ke Prati Shraddha, Man Mein Pavitr Bhaav Aur Vishvaas Banae Rakhana Zarori Hai Verna Apekshit Parinaam Milna Sambhav Nahin Hai.

Saas Bahu Ke Rishton Me Madhurta Laane Ke Upay

  • सास-बहु की लड़ाई तो जगजाहिर है। अगर दोनों में पटरी न बैठ पा रही हो तो बहु को चाहिए कि वह प्रत्येक पूर्णमासी को व्रत रखते हुए खीर बनाकर रात्रि में चंद्रदेव की शीतल धवल रोशनी में रखे और उस खीर को दूसरे दिन अपनी सास को मनुहार करके खिलाये।
  • शुक्रवार के दिन गुप्त रूप से प्रातः स्नान के बाद भगवान श्री कृष्ण का ध्यान करते हुए छोटी इलायची के तीन नग अपने शरीर से स्पर्श कराकर सुरक्षित रख लें अथवा शनिवार के दिन प्रातः इलायची के दाने पीसकर किसी व्यंजन में मिलाकर परिवार के सदस्यों को खिला दें तो आपसी प्रेम व्यवहार की वृद्धि होने लगेगी।
  • इसी तरह अगर अपनी पुत्रवधु से श्वसुर नाराज चल रहे हो तो पुत्रवधु शुक्ल पक्ष के रविवार से आरंभ करके प्रतिदिन जल में गुड़ मिलाकर तांबे के पात्र से प्रातः स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करते हुए परिवार में सुख व शांति बने रहने की प्रार्थना करे। धीरे-धीरे रिश्ते सामान्य होने लगेंगे।

घर में सास-बहू में नहीं बनती है तो करें यह खास उपाय

  1. पति परमेश्वर के गुस्से से परेशान पत्नी के लिए भी एक आसान उपाय है। शुक्ल पक्ष के पहले रविवार या सोमवार या गुरूवार अथवा शुक्रवार को एक नए सफ़ेद रंग के वस्त्र या रूमाल में गुड़ की डली, चांदी एवं तांबे के दो सिक्के, एक मुट्ठी नमक तथा एक मुट्ठी साबुत गेहूं बांधकर बिना किसी को बताये चुपचाप अपने बैडरूम में किसी ऐसी जगह पर छुपाकर रखदे जहां पति की नजर उस पर न पड़े।
  2. प्रातः भोजन बनाते समय पहली रोटी बनाने के बाद उसके चार बराबर टुकड़े करे। उनमें से एक टुकड़ा गाय को, दूसरा काले रंग के कुत्ते को तथा तीसरा टुकड़ा कौवे को खिला दें जबकि चौथे टुकड़े को चुपचाप किसी चौराहे पर रखकर पीछे मुड़े बिना वापस लौट आएं। पति एवं दूसरे सदस्यों में प्रेमभाव बढ़ने लगेगा।
  3. अकारण ही गृह क्लेश रहता हो तो शनिवार के दिन गेहूं पिसवाते समय किसी को बताये बिना उसमें थोड़े से काले चने भी मिलाकर पिसवा लें और उस आटे की रोटी प्रतिदिन खाएं तो गृह क्लेश में कमी आने लगेगी।
  4. गुरूवार और शनिवार के दिन पीपल पर जल चढ़ाकर गरीबों को श्रद्धानुसार दान देने से घर-परिवार में सुख-शांति आएगी।
  5. रात्रि में सोने से पहले एक कटोरी में जल, एक लाल गुलाब, कुमकुम तथा थोड़े से साबुत चावल लेकर पास में रख लें और सुबह के समय मंदिर के पुजारी को दान कर दें। परिवार में शांति बनी रहेगी।
  6. मंगलवार तथा शनिवार को नियम पूर्वक भगवान् श्रीराम एवं हनुमान जी का स्मरण व ध्यान करते हुए चालीस दिनों तक अखंड दीपक जलाने से सभी प्रकार की गृह बाधाएं, क्लेश और कष्ट दूर होने लगेंगें।

Boss Ko Vash Me Karne Ke Upay

Boss Ko Vash Me Karne Ke Upay , ” Kuch Upay Aise Bhi Hai Jo Buree Se Buree Kandeeshan Mein Bhi Job Mein Pramoshan Dila Sakate Hain Ya Aapake Business Ko din Doogna Raat Chauguna Ki Rafhtaar De Sakate Hain. Kai Baar Laakh Prayaason Aur Bahut Hi Achchha Kaam Karane Ke Baad Bhi Job Mein Pramoshan Nahin Ho Paata Hai Ya Aapaka Business Nahi Chal Paata.

Isake Peechhe Kai Kaaran Ho Sakate Hain Jinhen Jaan Kar Aap Aasaani Se Door Kar Sakate Hain. Parantu Yadi Jyotish Ki Drshti Se Dekha Jaye To Kuch Upay Ya To Totake Aise Bhi Hain Jo Buree Se Buree Kandeeshan Mein Bhi Job Mein Pramoshan Dila Sakate Hain Ya Aapake Business Ko Din Doogna Raat Chauguna Ki Rafhtaar De Sakate Hain.

Boss Ko Vash Me Karne Ke Upay

इन उपायों को करना बहुत ही आसान है और कई उपायों में एक पैसे का भी खर्चा नहीं है। कुंडली में चाहे जो भी ग्रह हो या विंशोत्तरी दशा हो, इन उपायों का असर होता ही है। जानिए ऐसे ही कुछ उपाय

  • सोमवार के दिन सफेद कपड़े में चावल बांध कर मां काली को अर्पित करें। यह एक अचूक टोटका है।
  • सुबह के समय स्नान कर सूर्यदेव को गायत्री मंत्र बोलते हुए जल चढ़ाएं। इससे सूर्य की अनुकूलता प्राप्त होती है जिससे अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बनाने में आसानी होती है। इस एक उपाय से स्वास्थ्य भी सही रहता है। मंगल और शनिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में चमेली के तेल का दिया जलाएं। संभव हो तो हनुमानजी के महामंत्र का जाप भी करें।
  • अपने गले में बारह मुखी रूद्राक्ष धारण करें।
  • अमावस्या के दिन घर के पितरों के निमित्त कुछ भोजन किसी गाय, भिखारी अथवा जरूरतमंद को दान करें।
    प्रत्येक शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाकर 7 परिक्रमा करें।
  • आखिर में किसी अच्छे ज्योतिषी को अपनी जन्मपत्री दिखा कर अपने दशम भाव व दशमेश की अनुकूलता के उपाय करें।
  • यदि जन्मकुंडली न हो तो कि घर में किसी पंडित को बुलाकर नवग्रह हवन करवाएं या मंदिर में नवग्रह अभिषेक करवाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और राहु-केतु व अन्य दुष्ट ग्रहों द्वारा हो रही पीड़ा से भी मुक्ति मिलती है।

Holi Ke Behtreen Aur Achook Totke/Upay

Holi Ka Parv Saal Me Ek Baar Aata Hai. Maanyata H Ki Is Din Kiye Gaye Upay Jald Hi Fal Dete Hai. Jinko Karke Aap Apne Jivan Ki Sabhi Pareshaaniyon Ko Door Karte Hue Jivan Ko Dhan, Harsh, Asverya Se Bhar Sakte Hai.

होलिका दहन में घर के सभी सदस्यों को अवश्य ही शामिल होना चाहिए । होलिका दहन में चना, मटर, गेंहूँ बालियाँ या अलसी आदि डालते हुए अग्नि की तीन/सात परिक्रमा करें। इससे घर में शुभता आती है। आज कल स्वाइन फ्लू का कहर है अत: हर व्यक्ति होलिका में थोड़ा कपूर भी अवश्य ही डालें जिससे स्वाइन फ्लू के वायरस भी कम हो सके ।

Holi Ke Behtreen Aur Achook Upay

होलिका दहन के दिन घर के मुखिया को होलिका में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता भी अवश्य चढ़ाना चाहिए। तत्पश्चात होली की 3 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।. इससे ना केवल सभी कष्ट दूर होते हैं वरन घर में सुख-सम्रद्धि भी बढ़ती है ।

जिस दिन होली जलनी हो उस दिन सुबह एक साबूत पान पर साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रखकर किसी भी मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाएं और भगवान शिव से योग्य जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करें फिर प्रणाम करके वापस आ जाएँ पीछे मुड़कर ना देखें यह प्रयोग लगातार 7 दिन तक करें इससे अतिशीघ्र विवाह होने की सम्भावना बड़ जाती है ।

होलिका दहन के बाद इसकी राख को घर के चारो तरफ और दरवाजे पर छिड़कने से घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है।

होली के अचूक उपाय

होलिका दहन के बाद अगली सुबह यानि की होली के रंग खेलने के दिन उसकी राख से माथे पर टीका जरूर लगाना चाहिए इससे देवता प्रसन्न होते हैं, जीवन की समस्त प्रकार की अड़चने दूर होती है ।

कहते है कि होली के दिन रात्रि के 12 बजे के बाद पीपल के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए एवं हाथ में सफेद तिल लेकर पीपल की सात परिक्रमा करके धीरे-धीरे इन तिलों को छोडते जाएं। इसके बाद बिना पीपल को छुए प्रणाम करके पीछे देखे बिना ही वापस घर आ जाएं । ऐसा करने से शीघ्र ही मनोकामनाएँ पूर्ण होती है ।

होली के दिन जिस दिन रंग खेलते है उस दिन सुबह स्नान के बाद लाल गुलाल लेकर उसे सबसे पहले घर के मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति/चित्र पर लगाएं फिर उस गुलाल के खुले पैकेट में एक चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपडे में कलावा से बांधकर अपनी तिजोरी में रखें, धन लाभ होगा और धन रुकने भी लगेगा ।

Holi Ke Achook Totke

होली पर रंग सभी व्यक्तियों को जरूर ही खेलना चाहिए, इससे घर परिवार में प्रेम, सौहार्द्य और सुख का वास होता है । होली पर सबसे पहले ईश्वर को और फिर घर के बड़े बुजुर्गों को रंग लगाकर उनसे आशीर्वाद लेकर ही रंग खेलना शुरू करना चाहिए ।

होलिका दहन के बाद उसकी थोड़ी भस्म जरूर लाएं, उसका टीका किसी महत्वपूर्ण कार्य में जाते हुए पुरुष अपने मस्तक पर और स्त्री अपने गर्दन में लगाएं, कार्यों में सफलता मिलेगी और धन संपत्ति में भी वृद्धि होगी।

होली में आपस में वैर भाव मिटा कर खुद पहल करके दुश्मनो से भी रंग खेलकर सभी से साफ मन से गले मिलना चाहिए । मान्यता है कि इस दिन पहल करके शत्रुता भुलाने से वर्ष भर आप के शत्रु आपसे पराजित होते रहेंगे ।

होली के अचूक उपाय

अगर आर्थिक संकट रहता है तो धन लाभ के लिए होली की रात में सिद्ध लक्ष्मी मन्त्र “ॐ श्रीं हृीं श्रीं महालक्ष्मये नम:” का 108 बार जप करते हुए होलिका में शक्कर की आहुति देते जाएं, धन में बरकत होने लगेगी।

होली पर अपने घर में आने वाले सभी मेहमानो को कुछ ना कुछ अवश्य ही खिला कर वापस भेजें, इससे भाग्य प्रबल होता है एवं घर में स्थाई लक्ष्मी का वास होता है ।

होली से एक दिन पहले किसी ऐसे पेड़ के नीचे जाए जिस पर चमगादड़ लटकते हो फिर उस पेड़ की एक डाल को अपने घर में आने का निमंत्रण दे आएं। होलिका दहन वाले दिन सूर्योदय से पूर्व उस डाल को तोड़कर अपने घर में ले आए। रात को उस डाल का पूजन कर उसे अपनी तिजोरी अथवा अगले दिन से अपनी गद्दी के नीचे रखें। आपका कारोबार खूब चलने लगेगा।।